नई दिल्ली:कोरोना वायरस महामारी की इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है. वहीं आईआईटी दिल्ली भी समाज हित में लगातार ऐसे अविष्कार कर रहा है. जिससे लोग लाभांवित हो सकें. वहीं इसी कड़ी में मेडिकफाइबर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है. जो किफायती दाम में एन-95 मास्क से भी अधिक सुरक्षा देगा. वहीं इस मास्क को नाम दिया गया है 'अभय'. वहीं इस मास्क को बनाने वाले आईआईटी दिल्ली के छात्र हर्ष लाल ने कहा कि उनका और उनकी टीम का उद्देश्य है कि इस मास्क को दूर-दराज के गांव और गरीब जनता तक पहुंचाया जा सके.
वहीं यह मास्क बनाने वाले दिल्ली आईआईटी के छात्र हर्ष ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया और न्यूज में देखा कि गांव देहात के ज्यादातर लोग मास्क के बजाए मुंह पर गमछा या चादर लपेट कर काम चला रहे हैं. क्योंकि या तो उनके इलाके में मास्क उपलब्ध नहीं है या फिर इतना महंगा है कि कोई खरीद नहीं पा रहा. ऐसे में गमछा लपेटना या तौलिए का इस्तेमाल एक विकल्प जरूर है. लेकिन इससे पूरी सुरक्षा नहीं मिलती. खासतौर पर तब जब मुंह ढकने के लिए जिस भी कपड़े का प्रयोग किया जा रहा है. वो सैनेटाइज है कि नहीं, सुरक्षित साफ सुथरा है कि नहीं. इन्हीं सब बातों को देखते हुए उनके मन में ये मास्क बनाने का विचार आया.
एन-95 से भी बेहतर है ये मास्क