नई दिल्लीः आईआईटी दिल्ली ने बिजनेस एनालिटिक्स फार यंग मैनेजर्स के नाम से एक चार दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक जून है. कोर्स के लिए सिर्फ 30 सीटें रखी गई हैं. 15 जून से 18 जून तक इस कोर्स के अंतर्गत चयनित बिजनेस प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी को आनलाइन सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे. आईआईटी दिल्ली का डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज इस कोर्स को संचालित कर रहा है. इस कोर्स के लिए किसी भी माध्यम से स्नातक के साथ दो से तीन साल का अनुभव होना जरूरी है. साथ ही गणित की बेसिक नालेज होना इस कोर्स को समझने में सहायक होगा. चार दिवसीय कोर्स का प्रशिक्षण चयनित प्रोफेशनल्स को आईआईटी दिल्ली के परिसर में ही कराया जाएगा.
कोर्स फीस और चयन
कोर्स के लिए चयनित प्रोफेशनल्स की घोषणा पांच जून को की जाएगी. इसके बाद ये लोग 29990 रुपये फीस और इसके साथ 18 प्रतिशत जीएसटी (5399) रुपये का भुगतान करके दाखिला ले सकंगे. 10 जून फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि है.
कोर्स में पढ़ाए जाएंगे ये विषय
- बिजनेस एनालिटिक्स एप्रोच
- बिजनेस रिसर्च मैथड्स 101
- ऑपरेशंस रिसर्च 101
- स्माल डाटा, सर्वे डाटा, एनालाइसिस स्टेटिस्टिकल मैथड्स
- टी टेस्ट, एनोवा, कोरिलेशन रिग्रेसन
- क्वालिटेटिव डाटा एनालाइसिस, कंटेंट एनालाइसिस
- स्क्रेपिंग डाटा टू एनालाइसिस, टेक्स्ट माइनिंग
- एक्सपेरिमेंट एंड आब्जर्वेशनल डाटा एवं एनालाइसिस
- बेसिक आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस मशीन लर्निंग क्लासिफिकेशन
- मॉडलिंग एंड इट्स बिजनेस, एप्लीकेशन
- ब्लॉकचेन एंड वर्ल्ड आफ क्रिप्टो, एनएफटी
- सोशल नेटवर्क एनालाइसिस
- डाटा विजुअलाइजेशन
- केस स्टडी एप्लीकेशन
- एडवांस्ड एआई, मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क्स एंड बियांड