नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन का सीधा असर धार्मिक अनुष्ठानों पर भी देखने को मिल रहा है. रामनवमी हो या फिर कोई और त्यौहार सबकुछ लॉकडाउन की वजह से सादगी से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में गांधी नगर इलाके से कुछ लोग माता की मूर्ति का विसर्जन करने पहुंचे. हालांकि इन लोगों ने माता के जागरण और भंडारे को जरूर कैंसिल कर दिया, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन लोगों ने यमुना घाट पर माता की मूर्ति का विसर्जन किया.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ही प्रधानमंत्री ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया और जिसकी वजह से उन सभी धार्मिक स्थलों को भी उसमें शामिल किया गया. जहां पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का अंदेशा था. लॉकडाउन के चलते किसी भी तरह के धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं है. इसी के चलते की धार्मिक अनुष्ठान भी पूरी तरह से कैंसल कर दिए गए हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल