दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ICMR के साइंटिस्ट एनके अरोड़ा ने अपने विंग में लिया कोवैक्सीन का पहला डोज - पहला कोवैक्सीन डोज आईसीएमआर

आईसीएमआर के साइंटिस्ट और COVID-19 रिसर्च विंग की नेशनल टास्क फोर्स ऑपरेशन रिसर्च ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कोवैक्सीन का अपने विंग में पहला डोज लिया.

ICMR scientist NK Arora
ICMR के साइंटिस्ट एनके अरोड़ा

By

Published : Jan 17, 2021, 6:53 AM IST

नई दिल्ली:इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर गठित नेशनल टास्क फोर्स के ऑपरेशन रिसर्च ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कोरोना का अपने विंग में पहला वैक्सीन लिया. डॉक्टर अरोड़ा स्वदेशी वैक्सीन लेकर खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं. देश में सबसे पहला टीका लगाने वालों में उनका भी नाम है. यह उनके लिए गर्व की बात है.

ICMR के साइंटिस्ट एनके अरोड़ा

नहीं हुआ कोई दुष्प्रभाव

डॉक्टर अरोड़ा ने टीका लगाने के बाद अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि उन्हें किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं हुआ है. कोरोना का टीका लगाकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस टीके का दूसरा डोज भी लग जाएगा तो वे अपने आपको ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: पहले दिन 4319 ने लगवाया टीका, जानिए अस्पतालों में वैक्सीनेशन का हाल

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

स्वदेशी निर्मित वैक्सीन को लेकर लोगों में फैले भ्रम के बारे में डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि यह टीका बिल्कुल सुरक्षित है. लोगों को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है. इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते. बहुत ज्यादा हुआ तो जिस हाथ में इंजेक्शन लगा है, वहां थोड़ा दर्द हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details