नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक महिला की सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा दिल्ली पुलिस की टीम ने किया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि महिला का पति है. बताया जा रहा है है कि आरोपी पति ने अपने दो रिश्तेदार के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.
आखिर क्यों हुई महिला की हत्या:पुलिस का कहना है कि एक अज्ञात महिला को 70 हजार रुपए देकर धर्मवीर ने स्वीटी से शादी की थी, लेकिन वह अपनी शादी से खुश नहीं था. इसके पीछे मुख्य वजह ये था कि उसकी पत्नी स्वीटी बिना बताए मायके चली जाती थी और महीनों तक नहीं आती थी. धर्मवीर को स्वीटी के घर वालों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं था. उसने सिर्फ इतना बताया था कि उसके घर वाले पटना, बिहार के रहने वाले हैं. पत्नी के बार-बार मायके जाने से परेशान पति ने गुस्सा में आकर उसका मर्डर कर दिया.
यह था मामला:डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 5 अगस्त को झील खुर्द बॉर्डर फतेपुर बेरी के पास जंगल में एक अज्ञात महिला के शव मिलने की पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक 30 वर्षीय महिला का शव मिला. काफी कोशिश के बाद भी शुरुआत में महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. लेकिन काफी छानबीन के बाद सीसीटीवी में रात करीब 1:40 बजे एक संदिग्ध ऑटो दिखाई पड़ा. फिर ऑटो नंबर के अधार पर छतरपुर निवासी ऑटो चालक अरुण को गदईपुर बांध रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.