दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकार के लाख दावों के बावजूद नहीं रुक रहा श्रमिकों का पलायन - श्रमिकों का पलायन

हरियाणा के श्रमिक, जिनको उत्तर प्रदेश के हरदोई जाना है. रोहतक से दिल्ली पैदल 4 दिनों में पहुंचे, इन श्रमिकों में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. साथ में महिलाएं और बच्चें भी हैं, जो भूखे-प्यासे पैदल ही चलते जा रहे हैं.

Hungry and thirsty workers are going to their homes on foot during the lockdown
श्रमिकों का पलायन जारी

By

Published : May 15, 2020, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन लगने के कारण जो श्रमिक भारत के निर्माण में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वो श्रमिक आज पैदल ही पलायन करने को मजबूर हैं. आज उनके पास ना तो पैसे हैं और ना ही नौकरी, जिसके कारण अब वो वापस पलायन कर कैसे भी अपने घर तक पहुंचना चाहते हैं.

श्रमिकों का पलायन जारी



भूखे-प्यासे मजदूर पैदल ही जा रहे हैं घर

देश के हर राज्यों का यही हाल है. सैकड़ों की संख्या में श्रमिक आज पैदल ही सड़कों पर निकल पड़े है. वहीं हरियाणा से आए ऐसे ही श्रमिक जिनको उत्तर प्रदेश के हरदोई जाना है, जो रोहतक से दिल्ली पैदल 4 दिनों में पहुंचे.

इन श्रमिकों में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. साथ में महिलाएं और बच्चें भी हैं, जो भूखे-प्यासे पैदल ही चलते जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात की रास्ते में ना तो खाना मिला और ना ही पानी अगर कुछ मिला तो पुलिस का डंडा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details