नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल भी बाबू जगजीवन राम अस्पताल बनने की राह पर है. जहां 60 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नर्सिंग स्टाफ एमएस की लापरवाही के चलते यहां के तकरीबन 100 हेल्थ वर्कर्स को होम क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है. हालांकि इनकी कोरोना संक्रमण की जांच हो गयी है, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आने की संभावना है.
24 अप्रैल को आई रिपोर्ट पॉजिटिव
आपको बता दें कि जगप्रवेश अस्पताल के एक लिफ्टमैन और एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. जूनियर डॉक्टर बाल रोग विभाग में 15 अप्रैल से ही काम कर रही थी. 17 अप्रैल को जुखाम और खांसी जैसे लक्षण दिखने लगे थे, लेकिन चिकित्सा अधीक्षक ने इस तरफ कोई ध्यान देने के बजाय उनकी ड्यूटी लगाते रहे.
24 अप्रैल तक वह अस्पताल में ड्यूटी पर आती रही. उसी दिन उनकी रिपोर्ट जब पॉजिटिव आयी तो उन्हे घर भेज दिया गया, जहां उन्होने अपने आरडब्ल्यूए की मदद से एरिया के नोडल अधिकारी से संपर्क किया, जिसके बाद उन्हे कोविड फैसिलिटी सेंटर भेजा गया.
एक और बड़ी लापरवाही