नई दिल्लीः बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के आने की आहट शुरू हो गयी है. ऐसे में देशभर में खासकर उन परिवारों में लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, जहां छोटे-छोटे बच्चे हैं. माता-पिता की चिंता इसलिए बढ़ रही हैं, क्योंकि अगर उनके बच्चे कोरोना से पीड़ित हुए तो उनके लिए यह कितना खतरा होगा? बच्चों के फेफड़े बड़ों की तुलना में छोटे और संकुचित होते हैं. क्या इसका असर उनके ऊपर पड़ेगा? मृत्यु दर बढ़ेगी. इन सारे सवालों के जवाब विशेषज्ञ दे रहे हैं.
बाल रोग विशेषज्ञ वैक्सीन india.org के फैसिलिटेटर और दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. अजय गंभीर बताते हैं कि सामान्य तौर पर बच्चों में कोरोना का असर बहुत कम होता है. अभी दुनिया भर से जो आंकड़े आ रहे हैं, उससे यही पता चलता है कि कुल कोरोना मरीजों की संख्या में केवल 3 से 5 फीसदी मरीज ही बच्चे हैं. पहले महामारी के पहले सप्ताह में अस्पतालों में बच्चों के एडमिशन ज्यादा देखे गए.
यह भी पढ़ेंः-चार महीने के बच्चे ने दी कोरोना को मात, 6 दिन तक रहा वेंटिलेटर पर
बच्चों की सांस की नली पतली, सांस लेने में होगी ज्यादा दिक्कत
बच्चों की उम्र के हिसाब से वर्गीकरण करते हुए डॉ. अजय गंभीर ने बताया कि आमतौर पर 1 साल के बच्चे को शिशु कहा जाता है. 5 साल तक के बच्चों को प्री अडोलसेंस, 18 साल से नीचे के बच्चों को ऐडलसेंस कहा जाता है. जहां तक कोरोना संक्रमण की वजह से सांस की समस्या की बात है, तो बड़ों की सांस की नली थोड़ी मोटी होती है, वहीं बच्चों के सांस की नली पतली होती है. इससे जाहिर है कि बच्चे के सांस लेने की समस्या थोड़ी बढ़ेगी.
सांस नली पर ज्यादा दबाव पड़ने से बच्चे की तकलीफ बढ़ सकती है. इसलिए आमतौर पर देखा गया है कि जिन बच्चों को निमोनिया है या सांस लेने की तकलीफ है उनकी सांस लेने की रफ्तार और दिल की धड़कन काफी तेज हो जाती है. बच्चों की रेस्पिरेटरी रेट बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.
5% बच्चों की ही ICU की जरूरत, 1% जा सकते हैं वेंटिलेटर पर
डॉ. गंभीर बताते हैं कि अगर तीसरी लहर में बच्चे कोरोना से प्रभावित होंगे, तो इसके लिए क्या हम तैयार हैं? पूरा हेल्थसिस्टम पहले से ही इसको लेकर तैयार है. केवल 5 से 7 परसेंट बच्चों के लिए आईसीयू एडमिशन की जरूरत होगी. बाकी केस हल्का इंफेक्शन का ही होगा. एक परसेंट बच्चे के ही वेंटिलेटर पर जाने की संभावना होती है.
बच्चों को सांस की ज्यादा जरूरत