नई दिल्लीः मॉनसून आ गया है, लेकिन दिल्ली में इसका असर नहीं दिख रहा है. दिल्ली वाले अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने 4 जुलाई से बारिश की संभावना व्यक्त की है, लेकिन यह सूचना भी उत्साहजनक नहीं है. क्योंकि जुलाई में जून से कम बारिश का अनुमान लगाया गया है.
गुरुवार को लोग उमस भरी गर्मी के कारण परेशान दिखे. उम्मीद थी कि शाम के बाद तापमान में कमी आएगी, लेकिन देर शाम तक कोई राहत मिलती नजर नहीं आई. इस दौरान हवा में नमी की मात्रा 95 फीसदी तक पहुंच गया. तापमान भी 40 डिग्री के पर पहुंच गया.
इसी बीच संगम विहार निवासी चंद्रजीत कुमार ने बताया कि वह नोएडा के टेक महिंद्रा कंपनी में काम करते हैं. इन दिनों घर से ही काम कर रहे हैं. बेचैनी भरी गर्मी की वजह से वह काम पर कॉन्सन्ट्रेट नहीं कर पा रहे हैं. वहीं दिल्ली में पंखा, कूलर और वातानुकूलित यंत्र सभी बेअसर रहे.