दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर कैलाशः स्ट्रीट डॉग्स को एक घर में सालों से बंधक बनाकर रखा गया था, पुलिस और एमसीडी ने रेस्क्यू किया - Street dogs rescued from Greater Kailash

दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश के एक घर से कई स्ट्रीट डॉग्स को रेस्क्यू किया गया है. इन स्ट्रीट डॉग्स को पिछले कई सालों से बंधक बनाकर रखा गया था. डॉग्स को रेस्क्यू जाने से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 7, 2023, 7:47 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 8:03 AM IST

ग्रेटर कैलाश के घर से स्ट्रीट डॉग्स को किया गया रेस्क्यू

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश के एक घर में सालों से बंद कई स्ट्रीट डॉग्स को दिल्ली पुलिस और एमसीडी की टीम ने रेस्क्यू किया. जानकारी के अनुसार, यहां के एक घर में कई दिनों से भूखे-प्यासे इन स्ट्रीट डॉग्स को रखा गया था. गुरुवार को स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस और एमसीडी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर यहां के मकान नंबर बी-81 मकान से कई स्ट्रीट डॉग को बाहर निकाला. इन डॉग्स को एक महिला अपने घर में बंधक बनाकर रखी हुई थी.

स्ट्रीट डॉग्स को रेस्क्यू किए जाने के बाद से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब कॉलोनी के लोग सो जाते थे, तब डॉग की गंदगी को आरोपी महिला इधर-उधर फेंक देती थी. इस जगह की हालत इतनी खराब थी कि 10 मिनट लोग बदबू की वजह से खड़े नहीं रह सकते थे. रेस्क्यू के लिए 15 अप्रैल को भी टीम आई थी, लेकिन घर बंद था. इसलिए रेस्क्यू नहीं हो पाया. कुछ दिन अगर और नहीं हटाया जाता तो डॉग्स का बचना मुश्किल था.

आरडब्लूए के चेयरमैन बीके सिन्हा ने बताया कि दो साल से इन डॉग्स को इन घरों में रखा गया था. जहां इन डॉग्स को रखा गया था, वहां बिजली नहीं थी. 45 डिग्री गर्मी में डॉग को रखा जा रहा था. खाना तक नहीं दिया जा रहा था. आरोपी महिला की काउंसलिंग के लिए इबहास की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

ये भी पढ़ेंः Story of animal lover of Raipur : आवारा पशुओं के मसीहा रिटायर्ड इंजीनियर राजीव खन्ना, बेजुबानों पर खर्च करते हैं पेंशन

वहीं, पुलिस का कहना है कि ज्वाइंट टीम ने एक ऑपरेशन के तहत बी-81 मकान से 14 स्ट्रीट डॉग को बरामद किया है. लगभग 2019 से एक महिला इन्हें अपने घर में बंद करके रखी हुई थी. यहां के स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की थी. इनकी शिकायत थी कि स्ट्रीट डॉग को भूखा रखा जाता था और उनपर महिला के द्वारा अत्याचार किया जाता था. इतना ही नहीं डॉग्स के चिल्लाने की आवाज आती थी, जिससे वह सही से सो भी नहीं पाते थे.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में बना यूपी का पहला डॉग पार्क, डॉग्स के लिए खेलने कूदने से लेकर स्विमिंग पूल की व्यवस्था

Last Updated : Jul 7, 2023, 8:03 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details