नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस के बेस्ट तीन थाने भी चुने गए. इनमें पहले नंबर पर सिविल लाइन नार्थ जिला का रहा, जबकि दूसरे नंबर पर शाहदरा जिला का शाहदरा थाना रहा, वहीं, तीसरे नंबर पर दक्षिणी दिल्ली जिला के ग्रेटर कैलाश थाना रहा. तीनों थानों के एसएचओ को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया.
वहीं, इस मौके पर ग्रेटर कैलाश के आरडब्ल्यूए एसोसिएशन ने गृह मंत्री की तरफ से सम्मानित एसएचओ अजीत कुमार को बधाई दी और उन्हें आगे के कैरियर को लेकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर ग्रेटर कैलाश रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य ने बताया कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारे इलाके के थाने को तीसरा स्थान मिला है. ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार हमेशा से ही लोगों के टच में रहे हैं. जीके थाना क्षेत्र इलाके में इनकी मौजूदगी में सभी पुलिसकर्मी भी लगातार इलाके में पेट्रोलिंग करते हैं. हमारे जैसे रेजिडेंस का काफी ख्याल दिल्ली पुलिस रखती है. जो सम्मान आज इन्हें मिला है उसके यह हकदार है. हमें आज बहुत ही खुशी हो रही है इसलिए हम सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग आज खुद बधाई देने के लिए थाने आए हैं.