दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना के बाद होली, नेताओं के लिए मुंह दिखाई, गुलाल से खिले चेहरे - होली मिलन समारोह

कोविड-19 की पाबंदियां हटने के बाद दक्षिण दिल्ली में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मारवाड़ी समाज, राजस्थानी, जैन, हरियाणा, भिवानी समाज सहित कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए भी होली मिलन समारोह आयोजित कर रही है.

Chirag delhi Holi
Chirag delhi Holi

By

Published : Mar 14, 2022, 1:59 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के चलते दो साल तक सार्वजनिक आयोजन के साथ-साथ पारिवारिक आयोजनों पर भी पाबंदी का साया रहा. लेकिन अब पाबंदियां हट गई हैं, तो नेताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन करना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किए जा रहे हैं. मारवाड़ी, राजस्थानी, जैन, हरियाणा, भिवानी समाज सहित कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए भी होली मिलन आयोजित कर रही है.

वहीं फेडरेशन ऑफ खिड़की एक्सटेंशन के तत्वावधान में भी होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. फेडरेशन पदाधिकारी, भाजपा नेता सूरज चौहान ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. वहीं चार राज्यों में सरकार बनने पर भी बधाई दी. यहां चिराग दिल्ली भाजपा पार्षद उम्मीदवार 2017, मंडल प्रमुख प्रतिभा चौहान, फेडरेशन अध्यक्ष महेंद्र कोशिक, सतेंद्र चौहान, देवेन्द्र ठाकुर, सरोज त्यागी, वीके दिवान, नरेन्द्र शर्मा, नीरज चोपड़ा, दिनेश अवस्थी सहित कई गणमान्य जन शामिल हुए. चंदन का टीका और मधुर आवाज में भजनों से यहां कार्यक्रम में भाग के रंग नजर आ रहे थे.

होली मिलन समारोह

ये भी पढ़ें: बुराड़ी में होली मिलन कार्यक्रम, विधायक संजीव झा ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं खिड़की एक्सटेंशन में मनाए गए होली के पर्व को लेकर स्थानीय बीजेपी नेता प्रतिभा चौहान ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पिछले दो सालों से नहीं मनाया जा रहा था. लेकिन इस बार फिर एक बार हमने त्योहार मनाया है. सभी लोगों को मैं अपनी तरफ से शुभकामनाएं देती हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी आरडब्लूए खिड़की एक्सटेंशन का प्रोग्राम था. सभी लोग आए और उन्हें सम्मानित किया उन्हें काफी अच्छा लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details