नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को सड़क पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि कार को नाबालिग चला रहा था. घटना दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके की है, जहां पर तेज रफ्तार बलेनो कार दीवार से टकराते हुए सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में घुस गई. वहीं इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी. वहीं कार चला रहे नाबालिग समेत तीन अन्य छात्र घायल हो गए. सभी को पास के ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ग्रेटर कैलाश के एनआरआई कॉम्पलेक्स मेन रोड के पास की बताई जा रही है.
साउथ दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार और एक कैब स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में खड़ी है. कॉल करने वाले कैब चालक तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी गौरव ने बताया कि वह अपनी स्विफ्ट कार में बैठा था, तभी पीछे से एक बलेनो कार, जिसे नाबालिग चला रहा था, ने टक्कर मार दी. उसने बताया कि वह कैब में अकेला था और उसे कोई चोट नहीं आई.
वहीं, कार चला रहे एक नाबालिग लड़का जिसकी उम्र 17 साल थी, उसे चोट लगी है. एक राहगीर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पूछताछ में पता चला कि हादसे के वक्त कार में तीन और अन्य लड़के मौजूद थे. पुलिस टीम आगे की जांच कर रही है. जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, वह कार डीडीए फ्लैट कालकाजी इलाके की बताई जा रही है.