सीआरपीएफ की तरफ से जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए आश्रय घर का उद्घाटन नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं अस्पतालों के बाहर अपने मरीजों का इलाज कराने आए लोगों के लिए रैन बसेरे ही सहारा बने हुए हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में मंगलवार को सीआरपीएफ परिवार कल्याण संघ की तरफ से मरीजों के तीमारदारों के लिए आश्रय घर का उद्घाटन किया गया. सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ एसएल थाउसेन, एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर एम श्रीनिवास और सीआरपीएफ परिवार कल्याण संघ की सदस्य डॉ अजीता थाउसेन ने सीआरपीएफ की तरफ से गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए आश्रय घर का उद्घाटन किया. दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर के पास सीआरपीएफ की तरफ से आसरा घर बनाए गए हैं. जिनमें 200 लोगों को ठंड से बचने के लिए पूरी तरह से मदद मिलेगी. यहां नाश्ता, खाना-पीना आदि भी मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः सीएम भगवंत मान का पलटवार, कहा- हमें नसीहत देने से पहले राहुल अपने गिरेबान में झांकें
बता दें कि एम्स की तरफ से कड़कड़ाती ठंड के बीच सीआरपीएफ से मदद मांगी गई थी. जिसके बाद सीआरपीएफ ने एम्स ट्रॉमा सेंटर के पास रैन बसेरा बनाया है. इस मौके पर सीआरपीएफ महानिदेशक की पत्नी अजीता थाउसेन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक परिवार की तरफ से सीआरपीएफ को सूचित किया गया था कि राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड है और देश की राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में दूर-दूर से इलाज कराने के लिए बहुत सारे गरीब लोग आते हैं. ऐसे में उनके रहने और ठहरने की व्यवस्था के लिए हमारे पास सूचना दी गई. जिसके बाद सीआरपीएफ की तरफ से आश्रम घर बनाए गए हैं. इसमें खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही जो लोग एम्स में इलाज कराने के लिए आते हैं उनके अटेंडेंट को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि बहुत सारे परिवार गरीब होते हैं और उनके पास होटल में रहने के लिए व्यवस्था नहीं होती. ऐसे में यह आश्रय घर उनके लिए काफी मददगार होंगे.
वहीं एम्स में कश्मीर से इलाज कराने आए सज्जाद ने बताया कि सीआरपीएफ और एम्स की यह एक अच्छी पहल है. इससे हम लोगों को बहुत मदद मिलेगी. वहीं एम्स के डॉक्टर विनय कुमार ने बताया कि एम्स परिवार और सीआरपीएफ परिवार ने मिलकर जरूरतमंद लोगों के लिए यहां पर आश्रय घर बनाया है. इससे इलाज कराने आए मरीजों के तीमारदारों को काफी मदद मिलेगी. इस आश्रय घर में गरम हीटर, ब्लैंकेट की व्यवस्था है. सबसे बड़ी बात कि लोगों को यहां पर खाना भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें-Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं, बल्कि भारत तोड़ो यात्रा - भारतीय जनता पार्टी