दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जलबोर्ड और मेट्रो निर्माण कार्य के कारण महरौली-बदरपुर रोड पर लग रहा भयंकर जाम, लोग परेशान - traffic jam on mb road delhi

दिल्ली मेट्रो निर्माण कार्य के कारण संगम विहार से लेकर तिगरी तक पूरा एमबी रोड जाम हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जलबोर्ड का काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है और तब से यहां की हालत ऐसी है.

महरौली-बदरपुर रोड पर लग रहा भयंकर जाम
महरौली-बदरपुर रोड पर लग रहा भयंकर जाम

By

Published : May 31, 2023, 4:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो के सिल्वर लाइन का निर्माण कार्य महरौली-बदरपुर रोड (एमबी रोड) पर पूरी गति से चल रहा है. यहां सुरंग निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, जिसके कारण सुबह 8 बजे से ही ट्रैफिक जाम शुरू हो जाता है. संगम विहार बस स्टॉप से लेकर तिगरी तक एमबी रोड पर भयंकर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहते हैं. इसके अलावा यहां जल बोर्ड की पाइप लाइन बिछाने की वजह से पूरा एमबी रोड जाम हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जाम को देखते हुए रूट संख्या 544, 34, 717 एवं 525 की बसें काफी अंतराल पर आने लगी है. बाद में उनके रूट को भी डाइवर्ट कर दिया गया. बस स्टॉप पर खड़े यात्री बस का इंतजार करते रहे हैं लेकिन, इन बसों की रूट बदल दी गई है.

रुक-रुक कर हो रहा है काम:जलबोर्ड का काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है और तब से यहां की हालत ऐसी है. काम जल्दी खत्म कर ट्रैफिक सामान्य करने की जगह उसे टाला जा रहा है. सुबह के समय जब लोगों को अपने दफ्तर जाना होता है, तब यहां काफी जाम लग जाता है. बस नहीं आती, जिससे निजी बस संचालकों की मनमानी बढ़ जाती है. वह मन माफिक किराया पैसेंजर से वसूलते हैं.

इसे भी पढ़ें:Delhi Weather: देर रात हुई भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, 10 उड़ानें की गई डायवर्ट

नियमित हो गई है यहां सड़क की खुदाई:सड़क की खुदाई यहां नियमित हो गई है. कभी बीएसईएस के केबल डालने के लिए, तो कभी जल बोर्ड के पाइप लाइन के लिए सड़क को बार- बार तोड़ा जाता है और फिर उसे बनाया जाता है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है. हालांकि खुदाई वाले स्थान को बैरिकेड करके घेर दिया गया है. इसके बावजूद कुछ लोग इसमें गिर रहे हैं. यात्री चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी हर काम पूरा हो जाए, ताकि यहां लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके.

इसे भी पढ़ें:सिंधी कैंप पहुंच विजय गोयल ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, सरकार से मदद दिलवाने का दिया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details