नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो के सिल्वर लाइन का निर्माण कार्य महरौली-बदरपुर रोड (एमबी रोड) पर पूरी गति से चल रहा है. यहां सुरंग निर्माण का कार्य शुरू किया गया है, जिसके कारण सुबह 8 बजे से ही ट्रैफिक जाम शुरू हो जाता है. संगम विहार बस स्टॉप से लेकर तिगरी तक एमबी रोड पर भयंकर ट्रैफिक जाम से लोग परेशान रहते हैं. इसके अलावा यहां जल बोर्ड की पाइप लाइन बिछाने की वजह से पूरा एमबी रोड जाम हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जाम को देखते हुए रूट संख्या 544, 34, 717 एवं 525 की बसें काफी अंतराल पर आने लगी है. बाद में उनके रूट को भी डाइवर्ट कर दिया गया. बस स्टॉप पर खड़े यात्री बस का इंतजार करते रहे हैं लेकिन, इन बसों की रूट बदल दी गई है.
रुक-रुक कर हो रहा है काम:जलबोर्ड का काम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है और तब से यहां की हालत ऐसी है. काम जल्दी खत्म कर ट्रैफिक सामान्य करने की जगह उसे टाला जा रहा है. सुबह के समय जब लोगों को अपने दफ्तर जाना होता है, तब यहां काफी जाम लग जाता है. बस नहीं आती, जिससे निजी बस संचालकों की मनमानी बढ़ जाती है. वह मन माफिक किराया पैसेंजर से वसूलते हैं.