दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वैक्सीनशन प्रोग्राम का जायजा लेने हेल्थ मिनिस्टर गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचे - गंगाराम हॉस्पिटल कोविड वैक्सीनेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सर गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचकर कोरोना टीकाकरण का जायजा लिया. माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. चांद वॉटल को पहला कोविशील्ड टीका लगाया गया.

health minister went to see vaccination program at gangaram hospital
गंगाराम हॉस्पिटल टीकाकरण

By

Published : Jan 16, 2021, 6:47 PM IST

नई दिल्लीः सर गंगा राम हॉस्पिटल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने विधिवत कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ किया. इस अस्पताल में पहले दिन 100 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए गए, जिनमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल थे.

गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर

माइक्रोबायलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉक्टर चांद वाॉटल को पहला टीका लगाया गया. इसके अलावा ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. श्याम अग्रवाल, सीनियर कार्डियक सर्जन डॉक्टर समीर दुबे, सीनियर एंब्रॉलजिस्ट डॉ. गौरव मजूमदार और डॉ. अमित चतुर्वेदी ने भी टीके लगवाए.

दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम

गंगाराम हॉस्पिटल में कोविशील्ड वैक्सीनेशन प्रोग्राम को देखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में आज दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण प्रोग्राम चलाया जा रहा है. हमें भारत के इस सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर गर्व होना चाहिए. इस वैक्सीन की एफीकेसी को लेकर वह पूरे देशवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में इस अस्पताल में कई बार हमने विजिट किए थे. इसी वजह से आज जब देश भर में कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं, तो गंगा राम हॉस्पिटल पहुंचकर यहां हेल्थ केयर वर्कर्स की हौसला अफजाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन को लेकर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए.

100 हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाए गए टीके

इस अवसर पर सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने बताया कि पहले दिन 100 हेल्थ केयर वर्कर्स को बिना किसी परेशानी के टीके लगवाए गए. किसी को भी कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ. सभी को कोविशील्ड वैक्सीन लगाए गए. अब 28 दिनों के बाद इन्हें इस वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा. आगे सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक और कैटेगरी के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा लोगों को हम टीके लगाएंगे.

यह भी पढ़ेंः-वैक्सीनेशन अभियान के लिए संजय गांधी अस्पताल में खास इंतजाम, हेल्थ वर्कर्स ने लगवाया टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details