नई दिल्ली:बीते कुछ दिनों से लॉकडाउन का असर होने के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. इस कमी को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भी प्रयास तेज कर दिया है. एनडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग की टीम विभिन्न इलाकों में पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचने के उपायों के बारे में बता रही है. साथ ही उन्हें सरकार के गाइडलाइंस का पालन करने का संदेश दे रही है.
पंचकुइयां इलाके में टीम ने किया जागरूक
स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गुरुवार को पंचकुइयां इलाके में पहुंची और वहां मौजूद लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए. स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य माइक पर लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इससे बचने के लिए दो गज की सामाजिक दूरी, चेहरे पर मास्क और बार-बार हाथ को साफ करने का ध्यान रखना है. जब भी घर से बाहर निकले हमेशा सुरक्षा के इन उपायों को ध्यान में रखें. एक दूसरे को छुएं नहीं. छोटे बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दें. अगर बहुत ज्यादा मजबूरी है तो उन्हें घर से बाहर निकालते समय चेहरे पर मास्क जरूर डालें.