नई दिल्ली:एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (Entrepreneurship Mindset Curriculum) के तहत दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सफल एंटरप्रेन्योरर्स के साथ 'लाइव इंटरेक्शन सेशन' (live interaction session) कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक लाइव इंटरेक्शन सीरीज (Live Interaction Series) के 19वें सत्र में एचसीएल (Hindustan Computers Limited)के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ इंटरेक्शन किया.
इस इंटरेक्शन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. अर्जुन मल्होत्रा ने बच्चों के साथ बातचीत कर एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. बच्चों ने उनसे HCL की शुरुआत के दौरान आई चुनौतियों, अनुभवों और एक एंटरप्रेन्योर के रूप में उनकी यात्रा संबंधी कई सवाल पूछे. जिसमें उन्होंने बच्चों को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सेल्फ मोटिवेशन और आत्मविश्वास बेहज जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें: नए आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली WhatsApp और Facebook की याचिका पर आज सुनवाई
बच्चों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए HCL के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने कहा कि मुझे HCL की शुरुआत के दौरान ये विश्वास था कि माइक्रो प्रोसेसर(Microprocessor) कंप्यूटर (Computer)की दुनिया में बड़ा बदलाव लायेंगे. इसलिए नौकरी छोड़ कर मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर HCL की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जब आप किसी काम को करते हैं तो सोचिए कि समय कैसे बचाया जाए. उसे कैसे बेहतर किया जाए जब आप ऐसा करना शुरू कर देंगे तब कोई भी ऐसी समस्या नहीं होगी जिसका समाधान आपके पास न हो.
अर्जुन मल्होत्रा ने बताया कि हमेशा खुद से ज्यादा स्मार्ट लोगों को ढूंढने का प्रयास करें उनकी बातों को ध्यान से सुनें. साथ ही अपने गलत निर्णयों को स्वीकार करना सीखें. एक एंटरप्रेन्योर के रूप में आपकी यात्रा में ये चीजें सफल होने में आपकी मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि एक बेहतर और सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने सहकर्मियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. एक टीम लीडर के रूप में आप हमेशा अपने टीम मेंबर्स को सपोर्ट करें और उनका उत्साह बढ़ाएं. ये बेहद ज़रूरी है कि आप अपने साथ काम करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण महसूस करवाएं. इससे उनके काम करने की क्षमता बढ़ेगी.