दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हौज खास पुलिस ने लापता किशोर को परिजनों से मिलाया, 5 साल पहले हुआ था गायब - Hauz Khas police

दिल्ली के हौज खास पुलिस ने एक लापता किशोर को पांच साल बाद उसके परिजनों से मिलवा दिया है. किशोर ने बताया कि वो चंडीगढ़ चला गया था और वहां काम कर रहा था, लेकिन पिता की मौत की खबर मिलने के बाद वापस दिल्ली आ गया.

hauz-khas-police-introduced-minor-to-his-family-who-was-missing-from-five-years
पांच साल से लापता किशोर को हौज खास पुलिस ने परिजनों से मिलाया

By

Published : Sep 19, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: हौज खास थाना पुलिस ने पांच साल से लापता किशोर को उसके परिजनों से मिला दिया. 14 वर्षीय किशोर पांच साल पहले हौज खास इलाके से खेलते समय लापता हो गया था.

लापता किशोर को परिजनों से मिलाया
किशोर के लापता होने की शिकायत थी दर्ज


पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 30 जुलाई 2015 को हौजखास थाना क्षेत्र में किशोर के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस दौरान टीम किशोर के गृह जनपद पश्चिमी चंपारण भी गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा था. मामले की जांच कर रहे एएसआई जय सिंह ने लगातार परिवार और स्थानीय लोगों से संपर्क बनाए रखा. पता चला कि किशोर को साकेत इलाके में देखा गया है.

चंडीगढ़ चला गया था किशोर


पुलिस टीम ने साकेत इलाके में खोजबीन कर किशोर को बरामद कर लिया. किशोर ने बताया कि वह चंडीगढ़ चला गया था और वहां काम करता रहा. इस दौरान उसे पिता की मौत की सूचना मिली तो वह दिल्ली लौट आया. पुलिस टीम ने किशोर को कोर्ट में पेश कर परिजनों के सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details