नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की हौज खास पुलिस ने एक नर्स और उसके प्रेमी को बुजुर्ग का एटीएम कार्ड चोरी कर पैसे निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग के अकाउंट से 55 हजार रुपये दोनों ने निकाले. गिरफ्तार नर्स और उसके प्रेमी की पहचान मुनिरका गांव के रहने वाली सोनी देवी और राजा के रूप में हुई है. इनके पास से चोरी का एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी नर्स पिछले 3 महीने से बुजुर्ग के घर काम कर रही थी.
बुजुर्ग का ATM कार्ड चोरी करने वाली नर्स और उसका प्रेमी अरेस्ट CCTV फुटेज से मिला सुराग
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 12 सितंबर को 80 साल के बुजुर्ग जसमीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी. वह पंचशील इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनका आईसीआईसीआई का एटीएम कार्ड गायब हो गया था और उनके खाते से 55 हजार रुपये निकाले गए. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि कैश निकालने वाला और कोई नहीं बल्कि बुजुर्ग के घर नर्स का काम करने वाली सोनी देवी और उसका प्रेमी राजा है. उसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
नौकरी छोड़ते वक्त चोरी किया ATM कार्ड
पूछताछ में पता चला दोनों किसी एजेंसी से नहीं जुड़े हुए हैं. दोनों रोगियों की देखभाल का काम करते हैं. चोरी के पैसे से टीवी, फ्रिज इनवर्टर, जूसर और मोबाइल फोन खरीद रखा था. उनके पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें दोनों ने 1 लाख 55 हजार रुपये ब्याज पर दे रखा है. पिछले 3 महीने से सोनी देवी बुजुर्ग के घर काम कर रही थी. एक महीने पहले ही उसने नौकरी छोड़ी थी. उसी दौरान बुजुर्ग का एटीएम कार्ड चोरी कर लिया था.