दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हौज खास पुलिस ने घर में सेंधमारी करने वाले चार चोरों को किया गिरफ्तार - दो स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली में हौज खास थाने की पुलिस ने एक घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी की गई रकम और सामान भी बरामद किया गया है. इनके खिलाफ हौज खास थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

f
f

By

Published : Feb 11, 2023, 10:40 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के हौज खास थाने की पुलिस टीम ने एक घर में चोरी का मामला सुलझाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घर के अंदर से चुराए गए दो लाख 24 हजार की नगदी, एक मंगलसूत्र और एक कुंडल बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान रवि ठाकुर, अनिकेत गुप्ता, प्रदीप गौतम और अमित कुमार के रूप में की गई. रवि ठाकुर के ऊपर पहले से ही हौज ख़ास थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी को थाना हौज खास में एक मकान में चोरी की पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. तत्काल पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने रुपए चोरी किए हैं. उनके घर से करीब दो लाख 24 हजार की नकदी और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं. इस संबंध में हौज खास थाने में मामला दर्ज किया गया.

जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. आसपास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. फॉरेंसिक टीम के द्वारा की गई चेकिंग की जांच के दौरान और सुराग हासिल हुए. पुलिस ने छानबीन की और टीम की मेहनत तब रंग लाई जब कॉन्स्टेबल राकेश को एक गुप्त जानकारी हासिल हुई. तत्काल टीम में जाल बिछाया और कुछ देर बाद उक्त स्थान से चार व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया.

इसे भी पढ़ें:नोएडा से बाइक चुराकर मैनपुरी में बेचने वाले गिरफ्तार, दस मोटरसाइकिल बरामद

शक होने पर उन्हें रोका गया. जब उनकी मौजूदगी के बारे में उनसे पूछा गया तो वह मौके से भागने लगे लेकिन सतर्क पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. बाद में उनकी पहचान प्रदीप, रवि ठाकुर, अमित कुमार और अंकित गुप्ता के रूप में हुई. आरोपियों के पास से चोरी की गई नगदी भी बरामद की गई है. फिलहाल इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

महिला से पर्स छीन कर भाग रहे दो स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली ज़िला के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक महिला से पर्स छीन कर भाग रहे दो स्नैचर का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से महिला से छीना गया पर्स और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को जप्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संगम विहार निवासी शिवम और राहुल के रूप में की गई है. आरोपी शुभम के ऊपर पहले से ही टीम अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल और कारतूस चोरी होने से हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details