दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हौजखासः परिवार के साथ टहल रहे फॉरेंसिक अधिकारी के गले से साेने की चेन झपटी - हौजखास पुलिस

दिल्ली के पॉश इलाका साकेत में फॉरेंसिक अधिकारी अमितेश कुमार के गले से सोने की चेन छिनकर बाइक सवार फरार हो गये. वारदात के वक्त वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकले थे.

झपटी
झपटी

By

Published : Jun 26, 2022, 10:03 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पॉश इलाका साकेत में फॉरेंसिक अधिकारी अमितेश कुमार के गले से सोने की चेन छिनकर बाइक सवार फरार हो गये. वारदात के वक्त वह अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकले थे. घटना की सूचना रात करीब 11:24 बजे पुलिस को मिली.

फिलहाल पुलिस ने अमितेश कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. साउथ जिला की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने रविवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम पुष्प विहार सेक्टर-1 पहुंची. वहां पीड़ित मिले.

इसे भी पढ़ेंःनाेएडा में स्नैचिंग के आराेप में पांच बदमाश गिरफ्तार

उन्हाेंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ टहल रहे थे, तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आए और उनके गले से दो तोला के सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अमितेश कुमार (सीबीआइ) में फॉरेंसिक में कार्यरत हैं. वह अपने परिवार के साथ पुष्प विहार सेक्टर-1 में रहते हैं. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details