दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील होने के बाद बदरपुर बॉर्डर पर परेशान नजर आए लोग - Government of Haryana

राज्य में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य को सील कर दिया है. वहीं बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद जाने वाले लोगों को पुलिस ने रोक दिया.

Haryana seals due to Coronavirus, people upset at Badarpur border
बदरपुर बॉर्डर लॉकडाउन

By

Published : Apr 29, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 8:41 PM IST

नई दिल्लीः दक्षिण दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर आज कई लोग परेशान नजर आए. दरअसल हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार आज दोपहर 12:00 बजे हरियाणा को पूरी तरीके से सील कर दिया गया और किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है.

हरियाणा सील होने के बाद बदरपुर बॉर्डर पर परेशान नजर आए लोग

बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद जाने वाले लोगों को पुलिस ने रोक दिया. वहीं सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि हरियाणा को सील कर दिया गया है बॉर्डर पूरी तरीके से आप आगे नहीं जा सकते, लेकिन उनका कहना था कि यदि उनका घर वही है तो वह अब कहां जाएंगे.

बदरपुर बॉर्डर पर लोगों को रोका

हरियाणा के सील होने के बाद बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी और बैरिकेडिंग लगाकर किसी को भी आगे जाने की अनुमति नहीं दी. इस दौरान हरियाणा के फरीदाबाद के निवासी प्रवेश कुमार का कहना था कि वह दिल्ली के कनॉट प्लेस में जॉब करते हैं.

सुबह बदरपुर बॉर्डर से ही अपनी नौकरी के लिए निकले थे लेकिन अब वापस अपने घर जा रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने दे रही.

इलाज कराने आए, नहीं दिया रियाणा में प्रवेश

फरीदाबाद के सेक्टर 17 के रहने वाले ऋषि वडेरा भी बदरपुर बॉर्डर पर परेशान खड़े नजर आए उनका कहना था कि वह सुबह सरिता विहार के पास अपोलो अस्पताल में अपनी बहन का इलाज कराने के लिए आए थे, जिसके बाद अब वह वापस घर जा रहे हैं लेकिन उन्हें सुरक्षाकर्मी आगे जाने ही नहीं दे रहे.

हरियाणा बॉर्डर को किया गया सील

गौरतलब है कि बदरपुर बॉर्डर से सटे फरीदाबाद समेत कई इलाकों से लोग दिल्ली में कामकाज के लिए रोजाना आवागमन करते हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति है. जिसके लिए उन्हें ई पास पास भी दिए गए हैं.

बॉर्डर सील होने के बाद किसी को हरियाणा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. अधिकतर लोगों का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, जिसके कारण अब उन्हें आगे जाने से रोका जा रहा है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details