नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. करीब 1 लाख 30 हजार से भी अधिक मामले हो गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी से काम करता नजर आ रहा है. इसी के साथ अब आम लोग और सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर लोगों की जान बचाने का काम कर रही है.
दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय में ज्ञान गुंजन संस्था के सदस्य आने जाने-वाले सभी वाहनों को निःशुल्क सेनेटाइज करने का काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची, तो देखा यहां संस्था के सदस्य पूरी मेहनत से अपना काम कर रहे कर रहे हैं और लोगों की गाड़ियों को सेनेटाइज कर रहे हैं.