नई दिल्ली:दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 26 जनवरी को लाल किले पर किसान परेड के दौरान गिरफ्तार किए गए युवा किसानों की रिहाई के लिए अपने एक्सपर्ट पैनल के वकीलों की मदद की पेशकश की है. दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से कहा गया है कि उनके पास एक्सपर्ट लीगल टीम है, जिनकी मदद से उन्हें युवा किसानों को कानूनी मदद पहुंचाई जा सकती है और पुलिस की हिरासत से उन्हें मुक्त किया जा सकता है.
किसानों से अपील
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से अपील की गई है कि दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा कांड में जिन किसानों को हिरासत में लिया है, उन्हें कानूनी मदद पहुंचाने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम सभी से अपील करते हैं कि वे गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के लीगल एक्सपर्ट टीम की मदद लें.