दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरीः लॉकडाउन 3 में करीब 2 महीने बाद खुला गुरु रविदास मार्ग - coronavirus

करीब दो महीने बाद लॉकडाउन 3 में गुरु रविदास मार्ग को खोल दिया गया है. जबकि यह मार्ग लॉकडाउन 1 और 2 के दौरान बंद कर दिए गए थे. यहां बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने बंद किया हुआ था.

Guru Ravidas Marg opened after 2 months due to coronavirus and Lockdown
गुरु रविदास मार्ग

By

Published : May 6, 2020, 12:10 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन एक और दो के बाद लॉकडाउन 3 की घोषणा कुछ रियायतो के साथ की गई है. राजधानी में सरकार ने लॉकडाउन 3 में लोगों को कई रियायतें दी हैं. जिसमें से लॉकडाउन एक और दो के दौरान जिन जिन चीजों को बंद रखने का आदेश था. उनमें से कई चीजों में छूट दी गई है. इस दौरान जो सड़कें और रास्ते पिछले करीब 2 महीनों से बंद थे उन्हें भी लॉकडाउन 3 में खोल दिया गया है.

करीब 2 महीने बाद खुला गुरु रविदास मार्ग

लॉक डाउन 1 और 2 में बंद था गुरु रविदास मार्ग
दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके की ओर जाने वाले गुरु रविदास मार्ग को भी लॉकडाउन 3 में खोल दिया गया है. लॉकडाउन एक और दो के दौरान गुरु रविदास मार्ग पर दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने इसे बंद किया हुआ था. सड़क को इस प्रकार बंद किया हुआ था कि किसी भी व्यक्ति को ना तो अंदर जाने की अनुमति थी. और ना ही कोई बाहर आ सकता था.

गोविंदपुरी तक जाने वाली सड़क खोली गई

दक्षिणी दिल्ली का गोविंदपुरी इलाका घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां पर रिहायशी कालोनियां होने के साथ-साथ कई ऑफिस भी हैं. दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन 3 में दी गई छूट के मुताबिक कई जरूरत के सामान की दुकानें और 33 फीसदी स्टाफ के साथ प्राइवेट कंपनियों के ऑफिस खोलने के भी आदेश दिए गए हैं. जिसके चलते गोविंदपुरी इलाके की इस सड़क को भी खोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details