नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने के कॉन्स्टेबल विक्रम की उनके सराहनीय काम के लिए और बहादुरी के लिए हर तरफ तारीफ की जा रही है. कॉन्स्टेबल विक्रम ने जिस तरीके से जीके 1 एम ब्लॉक में लगी आग में दो बुजुर्ग दंपत्ति को अपनी गोद में उठाकर, उनकी जान बचाई थी. उसके लिए उन्हें प्रमोशन दिया जा सकता है. इसके लिए उन्हें एसीपी सतीश गोलचा, डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर कॉन्स्टेबल विक्रम को पुलिस हेड क्वार्टर लेकर गए, जहां सीपी एसएन श्रीवास्तव ने कॉन्स्टेबल विक्रम को सम्मानित किया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कॉन्स्टेबल विक्रम ने बताया कि उन्हें पुलिस हेड क्वार्टर बुलाया गया था, जहां पर सीपी और ज्वाइंट सीपी ने उनकी बहादुरी की प्रशंसा की. साथ ही उन्हें आगे भी ऐसे काम करने के लिए प्रेरित और बहादुर रहने के लिए कहा.
'निस्वार्थ ऐसे ही सेवा करते रहेंगे'
उन्होंने बताया कि सीपी साहब ने उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें कहा कि आप ऐसे ही निडर निस्वार्थ लोगों की सेवा करते रहें और बिना डरे बेझिझक दिल्ली पुलिस का नाम रोशन करें. कॉन्स्टेबल विक्रम ने अपने सभी बड़े अधिकारियों का आदर करते हुए बताया कि जो आदेश सीनियर अफसरों का होगा, वह उस आदेश को मानेंगे. जब ईटीवी भारत ने उनके प्रमोशन की बात पूछी, तो उनका कहना था जैसा बड़े अफसरों का आदेश होगा, वह उनके लिए सर्वोपरि होगा और वह निस्वार्थ ऐसे ही सेवा करते रहेंगे.