नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पुलिस (Greater Kailash Police) ने एक कार से बैग चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है. आरोपियों की पहचान लोगीदास और देव के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता अपनी पत्नी और बेटे के साथ कहीं जा रहे थे, इस दौरान चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार आरोपियों ने पीड़ित से बैग झपट ली थी.