नई दिल्ली: दक्षिणी जिले के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर महिला स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से 95 सौ रुपये और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है. दोनों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
दक्षिणी जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई को सैनिक फार्म निवासी एक शिकायतकर्ता ने ग्रेटर कैलाश थाने में रिपोर्ट दी कि वह घरेलू नौकरी के रूप में काम करता है. वह अपने पिता से मिलने के लिए पैदल जमरूदपुर के लिए जा रहा था. गंदा नाला कृषि विहार के पास एक महिला ने उसे बुलाया और उससे बात करने लगी. इसी बीच एक अन्य महिला ने उसकी पिछली जेब से 12 हजार रुपये नकदी से भरा पर्स चुरा लिया और दोनों महिलाएं जंगल के अंदर भाग गईं. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दो स्नैचर्स को पुलिस ने दबोचा, स्कूटी और सोने की चेन बरामद