नई दिल्ली:साउथ दिल्ली (South Delhi) के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम (Greater Kailash police) ने पिकेट पर वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शराब तस्करी (liquor smuggling) के मामले में एक आरोपी (accused) को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 5 कार्टून अंग्रेजी शराब (liquor) बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के तिलक नगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया साउथ दिल्ली (South Delhi) के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन को लेकर दिल्ली पुलिस इलाके में पूरी तरह से मुस्तैद है. इसी बीच ग्रेटर कैलाश थाने (Greater Kailash) के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा ने वाहन चेकिंग के लिए एक टीम का गठन किया. जिसमें एएसआई सुंदर पाल, एसआई कपिल, कांस्टेबल पूरनमल, कांस्टेबल विक्रम और संदीप को ग्रेटर कैलाश थाना क्षेत्र के बीआरटी रोड पर वाहन चेकिंग के लिए तैनात कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-अवैध शराब तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 60 बोतल शराब बरामद
पिकेट पर वाहन चेकिंग के दौरान दोपहर 2:00 बजे उन्होंने देखा कि एक कार चालक ने पिकेट देखकर इमरजेंसी ब्रेक लिया. लेकिन फिर आगे बढ़ने लगा कि स्टाफ को शक हुआ और कार को चेक किया गया. जांच करने पर कार में से व्हिस्की की 5 पेटी मिली, जिसमें 1 पेटी में 50 क्वार्टर थे, जो हरियाणा बिक्री के थे.
ये भी पढ़ें-मुखर्जी नगर: शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद
पूछताछ पर आरोपी (accused) की पहचान कुलविंदर सिंह के रूप में की गई. सूचना पुलिस थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को थाने ले आई और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने महिला आरोपी को पकड़ा, 35 बोतल बरामद