दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दादा बेचते थे दारू, पोता खेलता था जुआ हुए दोनों गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने दादा और पोते को गिरफ्तार किया है. पोते पर जुआ खेलने का आरोप है, जबकि दादा पर अवैध शराब बेचने का आरोप है.

greater kailash police arrested grandfather and grandson
दादा-पोता गिरफ्तार

By

Published : Aug 2, 2020, 6:59 PM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो आपस में दादा और पोता हैं. आरोपियों के पास से 32 सौ स्टेक मनी, राइटिंग पैड, दो मोबाइल फोन और 48 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. दरअसल 1 अगस्त को ग्रेटर कैलाश थाने के कॉन्स्टेबल हवा सिंह इलाके में गश्त कर रहे थे.

दादा बेचते हैं दारू, पोता खेलता है जुआ, दोनों गिरफ्तार

कॉन्स्टेबल हवा सिंह को कैलाश कॉलोनी में जुआ खेलने की जानकारी मिली. उसके बाद अधिकारियों को जानकारी देकर वे आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गए. इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति जुए के लिए पर्ची लिखते हुए मिला. उसकी पहचान तरुण के रूप में की गई.

जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज

आरोपी तरुण के पास से 32 सौ रुपये हिस्सेदारी के पैसे, राइटिंग पैड और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. उसके मोबाइल फोन की जांच करने पर जुआ खेलने के बारे में कई संदेश मिले. इसके बाद ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसके पिता और दादा सब्जी बेचते हैं. वह आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में जुआ खेलना शुरू कर दिया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी तरुण के दादा नाथूराम इलाके में सब्जी बेचते हैं. दिल्ली पुलिस आरोपी के दादा के पास पहुंची, तो वहां देखा कि प्लास्टिक की थैलियों के नीचे छिपाकर आरोपी तरुण के दादा शराब बेच रहे हैं.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

शराब बेचने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आरोपी के दादा को भी गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान नाथूराम के रूप में की गई, जो अलीगढ़ के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहते हैं. आरोपी के पास से 48 क्वार्टर अवैध शराब बरामद कर ली गई. फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों आरोपी दादा और पोते से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details