नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली के हर इलाके में अतिक्रमण की समस्या से लोग दो-चार हो रहे हैं, लेकिन दक्षिणी दिल्ली के चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) इलाके में अतिक्रमण से स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं. यहां लोग फुटपाथ पर ठीक से चल भी नहीं पा रहे और सड़कों पर दुर्घटनाओं को निमंत्रण देते हुए चलने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों ने इसकी शिकायत ग्रेटर कैलाश विधानसभा के विधायक सौरभ भारद्वाज और चितरंजन पार्क के निगम पार्षद और डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना से की.
इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों, संबंधित अधिकारियों और आरडब्ल्यूए सहित स्थानीय निवासियों के साथ पूरे क्षेत्र का मुआयना किया और वो जगहें चिन्हित की जहां अतिक्रमण सबसे ज्यादा हो रखा है. साथ ही उन्होंने आम जनता को आश्वासन दिया कि इस समस्या खत्म किया जाएगा. गौरतलब है कि सौरभ भारद्वाज ने अतिक्रमण को एक संगठित माफिया बताया.
अतिक्रमण एक संगठित माफिया है
वहीं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अतिक्रमण की समस्या कोई छोटी मोटी समस्या नहीं, बल्कि ये एक संगठित माफिया है. जिसे तोड़ने में समय लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि एक साथ सब को हटाने की कोशिश करेंगे, तो कामयाबी हासिल नहीं होगी. इसीलिए तय किया गया है कि पहले उन जगहों को चिन्हित किया जाए जहां पर अतिक्रमण की समस्या सामने आ रही हैं और फिर उसे एक एक करके हटाया जाए.
साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों को भी ये सुझाव दिया गया है कि वो हर सप्ताह आकर एक्शन लें और अतिक्रमण करने वालों को हटाएं. अगर इस कार्य में निरंतरता बनी रहेगी, तो अतिक्रमण की समस्या भी खत्म हो जाएगी.