नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका को सबसे अहम माना जा रहा है और पुलिस इसका बखूबी निर्वाहन भी कर रही है. इसी बीच दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम के जरिये लगातार थाना इलाके में लोगों को जागरूक किया जा रहा है और साथ ही जो लोग घर मे रह कर बोर ना हो इसके लिए मनोरंजन की व्यवस्था पुलिस के माध्यम से दी जा रही है. पुलिस बस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं.
हॉटस्पॉट इलाके सील
ईटीवी भारत से बात करते हुए गोविंदपुरी एसएचओ सतीश राणा ने बताया कि हम क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लोगों के मनोरंजन के लिए संगीत का कार्यक्रम आयोजन कर रहे हैं. साथ ही लोगों को इस बात के लिए जागरूक कर रहे हैं कि जो कोरोना से बचाव के गाइडलाइंस है उसको लोग फॉलो करें.