नई दिल्ली:सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ. इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने ही बाजी मारी है और लड़कियों के के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा है. साउथ दिल्ली स्थित न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल में तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चों व उनके परिजनों में खुशी की लहर है.
यहां उजिका तिवारी ने साइंस स्ट्रीम में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम की भूमिका जैन ने कॉमर्स स्ट्रीम से 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा आर्ट्स (ह्यूमैनिटीज) स्ट्रीम से निरंजनी ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस मौके पर स्कूल के टीचरों ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाई और उनको आगे जीवन के लिए आशीर्वाद दिया. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि हमें इसके लिए काफी खुशी है और हमारी सफलता के पीछे शिक्षकों का बड़ा हाथ है. उन्होंने हमें हर बार प्रोत्साहित किया और हमारी पढ़ाई को लेकर सभी समस्याओं का समाधान किया.