दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE Board Results: 12वीं की परीक्षा में तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी

दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसमें ग्रीन फील्ड स्कूल की तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी है और 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.

CBSE Board Results
CBSE Board Results

By

Published : May 12, 2023, 4:08 PM IST

छात्राओं ने साझा किए अपने विचार

नई दिल्ली:सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ. इस बार भी बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने ही बाजी मारी है और लड़कियों के के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों के मुकाबले ज्यादा है. साउथ दिल्ली स्थित न्यू ग्रीन फील्ड स्कूल में तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चों व उनके परिजनों में खुशी की लहर है.

यहां उजिका तिवारी ने साइंस स्ट्रीम में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम की भूमिका जैन ने कॉमर्स स्ट्रीम से 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा आर्ट्स (ह्यूमैनिटीज) स्ट्रीम से निरंजनी ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस मौके पर स्कूल के टीचरों ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाई और उनको आगे जीवन के लिए आशीर्वाद दिया. इस दौरान छात्राओं ने बताया कि हमें इसके लिए काफी खुशी है और हमारी सफलता के पीछे शिक्षकों का बड़ा हाथ है. उन्होंने हमें हर बार प्रोत्साहित किया और हमारी पढ़ाई को लेकर सभी समस्याओं का समाधान किया.

यह भी पढ़ें-CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, 87.33 फीसदी छात्र हुए पास, यहां चेक करें रिजल्ट

वहीं परिजनों ने कहा कि परीक्षा परिणामों के लिए स्कूल के टीचरों और उसके बाद उनके माता पिता का सबसे बड़ा योगदान होता है. उनके अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा के लिए बच्चों ने काफी मेहनत की थी जो उनके परीक्षा परिणामों के रूप में दिखाई दे रही है. छात्राओं ने अच्छे प्रतिशत लाकर अपने माता पिता के साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है. इस बात से हम काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें-CBSE 12th Result: एक लाख से ज्यादा बच्चों को मिले 90 प्रतिशत से अधिक अंक, दिव्यांग छात्र भी पीछे नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details