नई दिल्ली : सेंट्रल दिल्ली में अहिल्याबाई नर्सिंग छात्रावास में एक स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली है. शनिवार शाम इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया. मृत छात्रा की पहचान कर उसके माता-पिता को इस संबंध में सूचना दे दी गई है.
मृतक छात्रा के माता-पिता से मांगी माफी:पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम साढ़े पांच बजे इस घटना की सूचना मिली, कि बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद आईपी एस्टेट थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और मृतक छात्रा के माता-पिता समेत छात्रावास के कर्मचारियों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़कर खोला गया. मौके पर क्राइम और एफएसएल रोहिणी टीम को बुलाकर जांच की गई. इस दौरान कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने यह कदम उठाए जाने को लेकर परिजनों से माफी मांगी है.