दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्यार में दर्दनाक मौत, युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े और फ्रिज में रख दिया - हत्यारे ने किए शव के 35 टुकड़े

दिल्ली में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया (Girl murdered in love affair in Delhi) है. शादी का झांसा देकर एक शख्स अपनी महिला सहकर्मी को मुम्बई से दिल्ली लेकर आया और यहां उसकी हत्या कर दी. हत्या के पीछे क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 14, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल, आफताब नामक एक व्यक्ति ने मुंबई से 1500 किलोमीटर दूर दिल्ली के मेहरौली इलाके में आकर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा (26) की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर (Girl murdered in love affair in Delhi) दी. इतना ही नहीं आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फेंककर शव को ठिकाने लगा दिया. दिल्ली पुलिस ने इस कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए पांच महीने बाद आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अब मृतक श्रद्धा के शरीर के उन टुकड़ों को आफताब के जरिए ढूंढ रही है, जिन्हें आरोपी ने हत्या करने के बाद अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी रोज रात 2:00 बजे उन टुकड़ों को फेंकने के लिए फ्लैट से निकलता था. उसने उन टुकड़ों को फ्रीज में रखने के लिए 300 लीटर का फ्रीज खरीदा था.

प्रेमी ने मुंबई से दिल्ली लाकर की युवती की हत्या

साउथ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर (59) ने नवंबर के महीने में अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाना में दर्ज कराई. श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी मुंबई के कॉल सेंटर में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के एक शख्स से हुई और दोनों की दोस्ती काफी नजदीकी में तब्दील हो गई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे लेकिन परिवार वाले इस बात से खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने इसका विरोध किया. श्रद्धा के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

आफताब और श्रद्धा के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ था.

पुलिस मुखबिर और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब की तलाश में जुट गई, जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को धर दबोचा गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया. इन चीजों से तंग आकर उसने मई के महीने में बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिए. पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

शव के टुकड़ों को ढूंढ़ती पुलिस.

उन्होंने बताया कि आरोपी आफताब और श्रद्धा के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान श्रद्धा चिल्ला रही थी, उसकी आवाज आस-पड़ोस के लोग ना सुन सकें, इसके लिए आरोपी आफताब ने श्रद्धा का मुंह दबा दिया और इसी दौरान श्रद्धा की मौत हो गई. श्रद्धा को मरा हुआ देखकर आफताब घबरा गया, जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की लाश ठिकाने लगाने की सोची और आरी से श्रद्धा के शरीर के करीब 35 टुकड़े कर डाले. आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को एक-एक करके 18 दिन तक महरौली के जंगलों में फेंकता रहा.

आरोपी इतना शातिर था कि 18 दिनों तक श्रद्धा के शव के टुकड़ों में से बदबू ना आए, इसके लिए उसने बाजार से 300 लीटर का एक बड़ा फ्रिज खरीदा और उस फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़ों को रखा था. फिलहाल इस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं जिस जगह उसने शव को काट काट कर टुकड़ों को फेंका था, वहां पर भी पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कसाइयों की करतूत, कुत्ते को फांसी लगाकर उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल

वहीं इस घटना के खुलासे के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. स्वाति ने अपने ट्वीट में इस घटना को रूप कंपाने वाली घटना बताया है. वहीं उन्होंने इस खौफनाक मर्डर को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि कैसे इतनी बड़ी वारदात छङ महीने पहले हुई और किसी को पता नहीं चला? क्या लड़की ने कोई घरेलू हिंसा या यौन शोषण की कम्प्लेंट दर्ज करायी थी? क्या इस आदमी को किसी और का सपोर्ट था? हत्यारे आफ़ताब को सख्त सजा होनी चाहिए!

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 14, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details