दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Garbage on Road: संगम विहार रोड पर लगा कूड़े का ढेर, निगम की लापरवाही से खाने की खोज में पॉलीथिन खा रहे आवारा पशु - दिल्ली नगर निगम

राजधानी में संगम विहार की रोड पर कूड़े का ढेर लगा होने से स्थानीय लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, आवारा पशु भी कचरे में पड़ा प्लास्टिक आदि खा रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.

garbage piled up on sangam vihar road
garbage piled up on sangam vihar road

By

Published : Apr 19, 2023, 5:46 PM IST

लोगों ने समस्या के बारे बताया

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की तरफ से सफाई के लिए तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. हम बात कर रहे हैं दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके की. यहां पर कुछ दिनों पहले ही नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनवाई थी, ताकि जमीन पर कोई कूड़ा न फेंके. साथ ही इसके आसपास पेड़ पौधे भी लगाए गए थे, लेकिन अब मेन रोड पर ही कूड़े का ढेर लग जा रहा है, जिसमें से गाय जैसे आवारा पशु खाने की खोज में पॉलीथिन खा रहे हैं. इसके लिए यहां पर नगर निगम की तरफ से एक गार्ड भी तैनात किया गया है.

यहां पर अक्सर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जो कचरे में मौजूद पॉलिथिन जैसे हानिकारक पदार्थ खा लेते हैं. इस बारे में स्थानीय निवासी रागिनी से बात की गई. उन्होंने बताया कि यहां स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है और साफ-सफाई नहीं होती. नगर निगम के कर्मचारी गलियों में तो सफाई करते हैं, लेकिन सड़कों का हाल बहुत बुरा है. सड़क पर फैले कचरे को कोई उठाने वाला नहीं है, जिससे गाय जैसे आवारा पशु कचरे में पड़े प्लास्टिक आदि खाने को मजबूर हैं. इसके चलते कई गाय भी बिमार हुई हैं, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है.

यह भी पढ़ें-Cow Attack Case : भीड़ देख बौखलाई गाय, युवक पर किया जानलेवा हमला

वहीं, बीजेपी नेता सतपाल सिंगल ने बताया कि हम क्षेत्र में सफाई करवा रहे हैं. हालांकि कुछ शिकायतें आ रही हैं, जिनका जल्द समाधान किया जाएगा. गाय प्लास्टिक आदि न खाएं, इसके लिए गार्ड भी तैनात किया गया है. यहां खाली जमीन की बाउंड्री कराई गई थी, लेकिन लोग यहीं पर कचरा डालकर चले जाते हैं. इससे यहां गंदगी का अंबार लग गया है. इन समस्याओं के बारे में हम जल्द ही संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे और यहां इकट्ठे हो रहे कूड़े को जल्द हटवाने का प्रयास करेंगे. वहीं आवारा गायों के घूमने के विषय में भी अधिकारियों से बातचीत की गई है.

यह भी पढ़ें-Cow Shelter Closed: बसई दारापुर में गाय का तबेला बंद, वेस्ट जोन DC की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details