नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम की तरफ से सफाई के लिए तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. हम बात कर रहे हैं दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके की. यहां पर कुछ दिनों पहले ही नगर निगम और दिल्ली सरकार द्वारा खाली पड़ी जमीन पर बाउंड्री वॉल बनवाई थी, ताकि जमीन पर कोई कूड़ा न फेंके. साथ ही इसके आसपास पेड़ पौधे भी लगाए गए थे, लेकिन अब मेन रोड पर ही कूड़े का ढेर लग जा रहा है, जिसमें से गाय जैसे आवारा पशु खाने की खोज में पॉलीथिन खा रहे हैं. इसके लिए यहां पर नगर निगम की तरफ से एक गार्ड भी तैनात किया गया है.
यहां पर अक्सर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जो कचरे में मौजूद पॉलिथिन जैसे हानिकारक पदार्थ खा लेते हैं. इस बारे में स्थानीय निवासी रागिनी से बात की गई. उन्होंने बताया कि यहां स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है और साफ-सफाई नहीं होती. नगर निगम के कर्मचारी गलियों में तो सफाई करते हैं, लेकिन सड़कों का हाल बहुत बुरा है. सड़क पर फैले कचरे को कोई उठाने वाला नहीं है, जिससे गाय जैसे आवारा पशु कचरे में पड़े प्लास्टिक आदि खाने को मजबूर हैं. इसके चलते कई गाय भी बिमार हुई हैं, जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है.