पूर्व विधायक रामबीर शौकीन जेल से रिहा नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में संगठित अपराध सिंडिकेट चलाने के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक को बड़ी राहत मिली.जानकारी के अनुसार, अदालत नेगैंगस्टर नीरज बवाना के मामा और पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को जेल से रिहा कर दिया है. पिछले कई वर्षों से कांग्रेस के पूर्व विधायक जेल में बंद थे.
जैसे ही कोर्ट का फैसला आया पूर्व विधायक रामबीर शौकीन के समर्थक और उनके गांव के लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. शौकीन के साथ उनके वकील भी वहां मौजूद रहे. काफी लंबे समय के बाद जेल से रिहा हुए पूर्व विधायक ने बाहर आकर प्रशासन और न्यायपालिका का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि न्याय मिलने में देरी जरूर हुई, लेकिन न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था. आज सच्चाई की जीत हुई है, जो इतने सालों बाद जेल से बाहर आया हूं.
वहीं, पत्रकारों ने जब उनसे आगे की राजनीति पर सवाल पूछा तो कांग्रेस के पूर्व विधायक ने जवाब में कहा कि अभी वह जेल से रिहा हुए हैं. अभी वह अपने घर-परिवार और गांव के लोगों से मिलेंगे. फिर उस पर सोच विचार करेंगे. उसके बाद आगे की राजनीति पर कोई फैसला लेने की बात कही.
बता दें, साल 2015 में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में एक आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें गैंगस्टर नीरज बवाना को अराजकता का प्रतीक करार दिया था. पुलिस ने कहा था कि रामबीर शौकीन अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने और आर्थिक लाभ हासिल करने के लिए इन अपराधियों का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें:
- AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- मिलीभगत से अडानी समूह ने गुजरात में बिजली घोटाला किया
- शिक्षकों को दोगुना कार्य करने के लिए मजबूर कर रही दिल्ली सरकार और एमसीडीः प्रवीण शंकर कपूर