दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पौधारोपण कर IIMC में मनाई गई गांधी और शास्त्री जयंती

आईआईएमसी में गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई. इस मौके पर परिसर में सफाई अभियान का आयोजन भी किया गया. साथ ही संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से पौधरोपण भी किया गया.

gandhi jayanti
गांधी जयंती

By

Published : Oct 3, 2020, 7:14 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 11:26 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि दी गई. इसके बाद आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संस्थान के सहयोगियों को सम्मानित किया.

IIMC में किया गया पौधारोपण



परिसर में चलाया गया सफाई अभियान

इस मौके पर परिसर में सफाई अभियान का आयोजन भी किया गया. साथ ही संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से पौधारोपण भी किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के अपर महानिदेशक सतीश नम्बूदिरीपाद, प्रोफसर आनंद प्रधान, प्रोफेसर शाश्वती गोस्वामी सहित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. इससे पहले गुरुवार को संस्थान द्वारा 'गांधी पर्व' के तहत एक व्याख्यान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

गांधी जयंती स्वच्छता का प्रतीक

इस अवसर पर संस्थान के अपर महानिदेशक सतीश नम्बूदिरीपाद ने बताया कि गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती स्वच्छता का प्रतीक है. इसलिए परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही हरियाली को बढ़ाने और आस-पास के माहौल को स्वच्छ बनाने के लिए पौधरोपण भी किया गया. इससे संस्थान के परिसर की हरियाली बढ़ेगी. उन्होंने सभी से पौधरोपण करने की अपील की.

Last Updated : Oct 3, 2020, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details