दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना के कहर के बीच सर गंगाराम अस्पताल में OPD सेवा कल से शुरू - आरोग्य सेतु ऐप

लॉकडाउन और कोरोना के कहर के बीच सर गंगाराम अस्पताल में कल से OPD सेवा शुरू हो जाएगी. वहीं मरीजों के OPD रजिस्ट्रेशन के लिए आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि बिना लक्षण वाले कोविड मरीजों की पहचान की जा सके.

ganagaram hospital is going to start opd service from tomorrow
गंगाराम अस्पताल

By

Published : May 10, 2020, 5:04 PM IST

नई दिल्लीः लॉकडाउन 3.0 खत्म होने में महज एक सप्ताह का समय बाकी रह गया है. ऐसे में नॉन कोविड मरीजों की परेशानी को समझते हुए सर गंगाराम अस्पताल ने सोमवार से चरणबद्ध तरीके से OPD सेवा शुरू करने का फैसला लिया है.

इसी के साथ यह अस्पताल लॉकडाउन के दौरान ही OPD सेवा शुरू करने वाला दिल्ली का पहला अस्पताल बन गया है. सोमवार से अस्पताल में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा. एक घंटे में एक डॉक्टर अधिकतम 4 मरीजों को ही देख सकते हैं.

गंगाराम रोड स्थित यह अस्पताल ग्रुप का मुख्य अस्पताल है और नॉन कोविड फैसिलिटी होने की वजह से इसे कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित बताया गया है. अस्पताल के चेयरमैन डीएस राणा ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड के मरीजों के इलाज पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी है.

डॉ. राणा ने बताया कि नॉन कोविड फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए गंगा राम अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकार रहे. ऐसा विशेषकर इस तथ्य को ध्यान में रखकर किया गया है, क्योंकि 70 फीसदी मरीजों में कोविड के लक्षण नहीं दिखते. डॉक्टर एक घंटे में अधिकतम चार मरीजों को ही देखेंगे.

OPD के बाहर मरीजों की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी. आरोग्य सेतु ऐप में मरीज के रिस्क फैक्टर को देखने के बाद ही OPD रजिस्ट्रेशन होगा. जिन मरीजों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप नहीं होगा उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. आरोग्य सेतु ऐप की मदद से बिना लक्षण वाले कोविड मरीजों की भी पहचान की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details