दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर पहाड़ी में कोरोना केस मिलने के बाद गली को किया गया सील - दिल्ली कोरोना पॉजिटिव

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी के गली नंबर 7 को कोरोना केस मिलने के बाद सील कर दिया गया है. जहां सिविल डिफेंसकर्मी और ITBP के जावन 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. अगले आदेश तक इस गली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

gali sealed after found corona patient in chhatarpur
छतरपुर पहाड़ी सील

By

Published : Aug 8, 2020, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले 1 लाख 40 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट भी करीब 87 प्रतिशत तक पहुंच गया है. लेकिन अभी भी ये भयानक बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है.

छतरपुर पहाड़ी में कोरोना केस मिलने के बाद गली सील

ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर का है, जहां पहाड़ी क्षेत्र की गली नंबर 7 में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद, उसे बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया और कटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जहां सुरक्षा को लेकर सिविल डिफेंसकर्मी और ITBP के जवान तैनात हैं.

सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम

छतरपुर पहाड़ी के गली नंबर 7 पर ईटीवी भारत की टीम पहुंची, तो देखा पूरी गली को सील कर दिया गया है. जहां लोगों का घरों से निकलना पूरी तरह बंद हैं. सिविल डिफेंसकर्मियों ने बताया कि अगर किसी घर में जरूरी सामान की आवश्यकता होती है, तो उन्हें ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से मिल जाता है. बाकी दैनिक इस्तेमाल में लाए जाने वाले सामान की डिलीवरी करवा दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details