नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले 1 लाख 40 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट भी करीब 87 प्रतिशत तक पहुंच गया है. लेकिन अभी भी ये भयानक बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है.
ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर का है, जहां पहाड़ी क्षेत्र की गली नंबर 7 में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद, उसे बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया और कटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जहां सुरक्षा को लेकर सिविल डिफेंसकर्मी और ITBP के जवान तैनात हैं.