नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में कांग्रेस सरकार के समय एक सामुदायिक भवन बनाया गया था. लेकिन आज समुदायिक भवन की हालत झज्जर पड़ी हुई है. सामुदायिक भवन में असामाजिक तत्व, नशेड़ीओ और जुआरियों का डेरा रहता है. कई बार स्थानीय आप विधायक और दिल्ली सरकार के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 7-8 साल हो गए हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई सुध लेने के लिए तैयार नहीं है. कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है.
स्थानीय निवासी प्रवीण टोकस ने बताया कि बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में जाकर विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं. लेकिन उनके दिल्ली में ही समुदाय भवन की हालत खस्ता पड़ी है. इसमें कभी साफ सफाई हुई है. इतना ही नहीं, जो लोग शादी के लिए आते हैं उसका 3 हजार की पर्ची भी काटी जाती है, फिर भी इस समुदायिक भवन की हालत खराब है और इन सब की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की बनती है. यहां से आप के विधायक करतार सिंह तंवर हैं. दिल्ली में उनकी सरकार है इसके बावजूद भी इस समुदायिक भवन की कोई देखरेख नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें :टिकट बेचने के आरोप में AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तार