नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस 76वें स्थापना दिवस के मद्देनजर 16 से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस सप्ताह दिवस मना रही है. राजधानी के अलग-अलग जिलों के पुलिस स्टेशनों द्वारा अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटीज प्रतियोगिता आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत लोधी कॉलोनी थाने में प्राइवेट हॉस्पिटल और रोटरी क्लब की तरफ से पुलिसकर्मियों को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के उद्देश्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत थाने में लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मियों का फुल बॉडी चेक-अप (पूर्ण स्वास्थ्य की जांच) किया गया और उनके सामान्य और आधुनिक टेस्ट किए गए.
फ्री हेल्थ चेकअप कैंप: पुलिसकर्मियों ने जांच शिविर में आंखों की जांच, ब्लड शुगर फास्टिंग, बीपी, थायराइड और हीमोग्लोबिन जैसी कई प्रकार की बीमारियों का चेकअप करवाया गया. इस दौरान रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक कंटूर ने बताया कि जिस तरह देश की सुरक्षा का जिम्मा बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के कंधों पर होती है. वैसे ही दिल्ली की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के जवानों पर होती है. ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम जवानों की स्वास्थ्य सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें.