दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर: पंचमुखी चौपाल में शुरू हुई निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग - पंचमुखी चौपाल में शुरू हुई निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग

कोरोना की रफ्तार कम करनें के लिए सरकार तमाम ठोस कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में बनी पंचमुखी चौपाल में निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग की जा रही है.

free-corona-testing-camp-in-mehrauli-of-delhi
निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग

By

Published : May 23, 2021, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के भयावय बने हालातों को सुधारने के लिए सरकार तमाम ठोस कदम उठा रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में बनी पंचमुखी चौपाल में निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. जिससे लोगों को जांच कराने में आसानी हो.

पंचमुखी चौपाल में शुरू हुई निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग

100 लोगों की हो रही है जांच

इस टेस्टिंग कैंप की देखरेख रहे आप महरौली जिला अध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि छतरपुर में मामले तेजी से बढ़ते देख प्रशासन की तरफ से यहां कोरोना की जांच शुरू की गई है. जिसमें प्रतिदिन करीब 100 लोगों की जांच की जा रही है. और साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-मरीजों को हर रोज आईटीबीपी के जवान करा रहे मेडिटेशन और योगा

ये भी पढ़ें:-छतरपुरः मुख्य सड़क के पास खुला नाला दे रहा दुर्घटनाओं को दावत

ABOUT THE AUTHOR

...view details