नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. करीब 53 हजार मामलों के साथ दिल्ली देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच मीटिंग हुई. जिसके बाद कोरोना से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
छतरपुरः निःशुल्क कोरोना टेस्ट के बाद 30 मिनट में दी गई रिपोर्ट - कोरोना रिपोर्ट
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच बनी सहमति के बाद दिल्ली में कई जगहों पर निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग शुरू की गई है. इस दौरान 30 मिनट के अंदर ही कोरोना रिपोर्ट भी दी जा रही है.
निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग
इसी कड़ी में दिल्ली के कई इलाकों में कोरोना टेस्टिंग निःशुल्क की जा रही है. दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में हो रहे निःशुल्क कोरोना टेस्ट में सैकड़ों लोगों ने टेस्ट करवाया और लगभग 30 मिनट में उन्हें रिपोर्ट भी दी गई है.
निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग से लोग भी काफी खुश नजर आए आए. लोगों का कहना है कि टेस्ट फ्री होने से उन्हें काफी सहूलियत मिली है, नहीं तो टेस्ट कराने के लिए कई लोगों के पास पैसे नहीं है.