दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मांडी गांव में लगा फ्री कोरोना टेस्ट कैंप, 250 लोगों ने कराई जांच

कोरोना महामारी के कारण अब दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच बनी सहमति के बाद राजधानी में कई जगहों में निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी दक्षिणी दिल्ली के मांडी गांव के करीब 250 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराए.

free corona test camp in mandi village delhi
फ्री कोरोना टेस्ट कैम्प

By

Published : Jun 26, 2020, 10:29 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. करीब 70 हजार मामलों के साथ राजधानी दिल्ली देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हर रोज मामले बढ़ते देख गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच मीटिंग हुई.

फ्री कोरोना टेस्ट कैम्प में 250 लोगों ने कराई जांच

जिसके बाद कोरोना से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम भी कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी के कई इलाकों में कोरोना टेस्टिंग नि:शुल्क की जा रही है और 30 मिनट के अंदर रिपोर्ट भी दी जा रही है.

इसी बीच मांडी गांव में करीब 250 लोगों ने टेस्ट कराया और लगभग 30 मिनट में उन्हें रिपोर्ट दी गई. निःशुल्क कोरोना टेस्टिंग से लोग भी काफी खुश नजर आए आए. लोगों का कहना है कि टेस्ट फ्री होने से उन्हें काफी सहूलियत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details