नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली की साइबर पुलिस ने एयरलाइन कंपनी में नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड, 4 सिम कार्ड और 60 हजार की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी रोहित के रूप में की गई है.
सेंट्रल दिल्ली डीसीपी संजय कुमार सैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2022 में एक शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने एयरलाइंस में रिक्तियों के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा था. दिए गए लिंक को खोलने पर उसे दूसरी आईडी एयरलाइन जॉब इंडिया पर भेज दिया गया. इस प्रकार उन्होंने वहां पर अपने जरूरी दस्तावेज जमा की.
इसके बाद उसे दिए गए मोबाइल फोन पर एक टेलीफोन कॉल प्राप्त हुई. कॉल करने वाले ने खुद को एलायंस की भर्ती सेवा से राहुल के रूप में पेश किया. उसने कहा कि उसका फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है और उसे 750 रूपए पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे. बाद में गेट पास शुल्क, बीमा सुरक्षा राशि के नाम पर उसने 1000 की राशि जमा करा ली, जिसके बाद राहुल बार-बार किसी ना किसी बहाने पैसे की मांग करता रहा, जिससे उसके मन में शक हुआ. बाद में ठगी का पता चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी.