दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एयरलाइन कंपनी में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार - नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी

दिल्ली की साइबर पुलिस ने एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़त में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कई थी की उसने एयरलाइन कंपनी में नौकरी के नाम पर अलग-अलग तरह से पैसे ऐठें. वहीं आरोपी ने बताया कि वह कोरोना की वजह से बेरोजगार था और इसलिए उसने ठगी करनी शुरु कर दी.

Etv BharatD
Etv BharatD

By

Published : Apr 6, 2023, 8:39 PM IST

नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली की साइबर पुलिस ने एयरलाइन कंपनी में नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड, 4 सिम कार्ड और 60 हजार की नकदी बरामद की है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी रोहित के रूप में की गई है.

सेंट्रल दिल्ली डीसीपी संजय कुमार सैन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2022 में एक शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने एयरलाइंस में रिक्तियों के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा था. दिए गए लिंक को खोलने पर उसे दूसरी आईडी एयरलाइन जॉब इंडिया पर भेज दिया गया. इस प्रकार उन्होंने वहां पर अपने जरूरी दस्तावेज जमा की.

इसके बाद उसे दिए गए मोबाइल फोन पर एक टेलीफोन कॉल प्राप्त हुई. कॉल करने वाले ने खुद को एलायंस की भर्ती सेवा से राहुल के रूप में पेश किया. उसने कहा कि उसका फॉर्म स्वीकार कर लिया गया है और उसे 750 रूपए पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा कराने होंगे. बाद में गेट पास शुल्क, बीमा सुरक्षा राशि के नाम पर उसने 1000 की राशि जमा करा ली, जिसके बाद राहुल बार-बार किसी ना किसी बहाने पैसे की मांग करता रहा, जिससे उसके मन में शक हुआ. बाद में ठगी का पता चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें:Drugs in delhi: अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत में तेज हुई हेरोइन की तस्करी

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के बैंक विवरण और सीडीआर प्राप्त किए, उक्त खाते में लेनदेन की जांच की गई. बैंक रिकॉर्ड में उपलब्ध पता फर्जी पाया गया. बैंक खाता ऑनलाइन मोड के माध्यम से खोला गया था. बैंक स्टेटमेंट के विश्लेषण से पता चला कि ज्यादातर पैसे की निकासी हिसार हरियाणा से की गई है. आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन भी हिसार में थी. टीम ने हिसार में आरोपी व्यक्ति से संपर्क किया और छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने ठगी का काम पानीपत हरियाणा निवासी अपने दोस्त सागर से सीखी थी. वह कोरोना महामारी के कारण लगभग 2 साल से बेरोजगार था और हरियाणा के पानीपत निवासी सागर के संपर्क में आया जो हिसार हरियाणा के कॉल सेंटर में काम करता था. इसके बाद उन्होंने फर्जी नौकरी देने वाली वेबसाइट बनाई और उक्त महिला के साथ 50 से अधिक लोगों के साथ ठगी की. फिलहाल इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Bootlegger Arrested: फर्श बाजार इलाके में सक्रिय शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details