दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: गोल्ड स्कीम में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से 14 लाख रुपये की ठगी - Fraud of investment in gold scheme

दिल्ली के साकेत में गोल्ड स्कीम में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर एक दंपती ने बुजुर्ग महिला से 14 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 3:43 PM IST

नई दिल्ली: साकेत इलाके में बुजुर्ग महिला से 14 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक आरोपी दंपती ने उनसे 14 लाख रुपए ठग लिए और अब वह न तो उनके रुपए वापस कर रहे हैं और न ही फोन रिसीव कर रहे हैं. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर साकेत थाना पुलिस ने आरोपी दंपती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान अरुण रामस्वामी और उसकी पत्नी राधा के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना जांच के नाम पर उतरवाए महिला से कंगन, नकली कंगन थमा कर हुए नौ दो ग्यारह

पुलिस के अनुसार, पीड़िता मैगी डेविड जोसेफ (60) साकेत में रहती हैं और आयरलैंड एंबेसी में कुक हैं. वह परिवार के साथ कुसुमपुर पहाड़ी पर स्थित चर्च में नियमित रूप से प्रेयर के लिए जाती हैं. चर्च के पास्टर जेम्स उन्हें कई सालों से जानते हैं. एक दिन पास्टर जेम्स ने अरुण और राधा से उनका परिचय करवाया था. उन्होंने बताया था कि अरुण और राधा एक कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाते हैं. साथ ही वे मालाबार ज्वेलर्स के थ्रू गोल्ड इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाते हैं, जिसमें निवेश करने पर अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है.

इसके बाद अरुण और राधा ने उनसे कई बार इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा तो वह भी इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार हो गई. आरोपियों ने तीन बार में उनसे 14 लाख रुपये ले लिए और कहा कि उन्हें इन्वेस्ट करने के बदले अच्छा रिटर्न मिलेगा. लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी ऐसा नहीं होने पर उन्होंने राधा से बात की. इस पर आरोपी दंपति ने उन्हें डेढ़ लाख का चेक देते हुए कहा कि यह उनका रिटर्न है, लेकिन वह चेक फर्जी था. इसके बाद जब भी पीड़िता ने आरोपियों से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने उन्हें धमकी दी. राधा ने कहा कि वह उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भिजवा देगी. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पुलिस की वर्दी में बुजुर्ग महिला से सवा लाख के जेवर ले उड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details