नई दिल्ली:आईआईटी दिल्ली के फाइनल ईयर के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि छात्र ने उदयगिरी हॉस्टल के रूम में सुसाइड किया है. पुलिस को इस घटना की सूचना शनिवार देर रात को मिली. वहीं, इस घटना के बाद पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
पुलिस कहना है कि देर रात पीसीआर कॉल से सूचना मिली कि एक छात्र अपने रूम में बंद है. कोई आवाज अंदर से नहीं आ रही और ना ही फोन उठा रहा है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि लड़का मृत अवस्था में पड़ा है.
बता दें, मौके पर आईआईटी प्रशासन भी पहुंच गई और जांच कर रही है. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक छात्र की पहचान आयुष आशना (20) के तौर पर हुई है. वह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था. मृतक छात्र मूल रूप से बरेली यूपी का रहने वाला था. परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा तीन विषय में फेल हो गया था, जिसके बाद से वो लगातार डिप्रेशन में रह रहा था.