दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छतरपुर: क्षेत्र को हराभरा रखने के लिए 4 संस्थाओं ने मिलकर किया पौधरोपण - Plant trees - save the environment

छतरपुर को हराभरा रखने के लिए चार संस्थाएं मिलकर पौधारोपण अभियान चलाया रही हैं. अब तक इन संस्थाओं ने महरौली और छतरपुर में हजारों पौधे लगाए हैं.

4 organization did plantation together in Chhatarpur of Delhi
पौधरोपण

By

Published : Mar 15, 2021, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: 'पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ' की तर्ज पर हमारी महिला टोली, आकृति जन सेवा संस्था, बेटी फाउंडेशन और सैल्यूट तिरंगा इतवारी सेवा संस्था की ओर से पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा है. उसी कड़ी में रविवार को इन संस्थाओं के सदस्यों ने मिलकर छतरपुर पहाड़ी पर पौधरोपण अभियान चलाया. फल और छायादार पौधे विभिन्न पार्कों और चौराहों पर लगाए जा रहे हैं.

संस्थाओ ने मिलकर किया पौधरोपण

ये भी पढ़ें:- छतरपुर: राजपुर गांव में नालियां जाम होने से बना गंदगी का माहौल

'सांस हो रही कम, पौधे लगाएं हम'

ये सभी संस्थाएं सांस हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम के स्लोगन के तहत जागरूकता अभियान भी चला रही हैं. अभी तक छतरपुर और महरौली दोनों जगहो पर हजारों की संख्या में पौधरोपण अभियान चलाया गया है. जिसमें फल और छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details